नैनीताल - पर्यटक पर मॉल रोड में चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे बिगड़ी थी बात

 | 

नैनीताल  — पर्यटन नगरी नैनीताल की मॉल रोड पर रविवार रात हुई चाकू से हमले की वारदात ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने राहत दी है। हमले के 24 घंटे के भीतर ही नैनीताल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मल्लीताल स्थित ग्रैंड होटल के पास की है, जहां यूपी के श्रावस्ती जिले से आए 29 वर्षीय पर्यटक कौशलेंद्र श्रीवास्तव पर तीन स्थानीय युवकों ने हमला कर दिया। हमले में कौशलेंद्र की गर्दन पर गंभीर चोट आई, जिन्हें तत्काल बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या हुआ था उस रात - 
कौशलेंद्र अपने दोस्तों संग मॉल रोड पर घूम रहे थे। उसी दौरान निचली सड़क से गुजर रहे कुछ युवकों को किसी ने ऊपर की रोड से गाली दे दी। गाली सुनते ही वे युवक ऊपर की ओर भागे लेकिन गाली देने वाला तब तक भाग चुका था। संदेहवश युवकों ने कौशलेंद्र को ही निशाना बनाकर उस पर नुकीले हथियार से वार कर दिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार - 
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और लोकल इनपुट के आधार पर मल्लीताल के चार्टन लॉज निवासी सौरभ और दिनेश आर्या व ऋतुराज कंपाउंड निवासी सूरज कुमार आर्या को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का बयान - 
कोतवाल हरीश चंद्र पंत ने बताया कि तीनों आरोपियों को आईपीसी की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है। पूछताछ में उन्होंने हमला करने की बात स्वीकार की है। फिलहाल तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। नैनीताल पुलिस ने कहा है कि पर्यटन स्थलों की शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now