Kumaon Crime - पुलिस पर फायरिंग कर भागे तीन आरोपी पकड़े गए, एक घायल, तमंचा दिखाकर भागे थे आरोपी
 

 | 
Kumaon Crime - पुलिस पर फायरिंग कर भागे तीन आरोपी पकड़े गए, एक घायल, तमंचा दिखाकर भागे थे आरोपी

Kumaon Crime - उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चेकिंग के दौरान पुलिस से अभद्रता की, तमंचा दिखाया और मौके से फरार हो गए थे। पकड़े जाने के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।

9 जुलाई की रात रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी इन्द्रा चौक के पास एक सफेद क्रेटा कार में सवार युवकों ने पुलिस टीम को गालियां दी और तमंचा दिखाया। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने सरकारी वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। इसके बाद उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर दी और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

12 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर से रुद्रपुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने रामपुर रोड पर घेराबंदी की। कार को रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी भागने लगे और बारादरी के पास खेत में गाड़ी छोड़कर फरार होने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी रिशु श्रीवास्तव को गोली लगी, जबकि बाकी दो को भी मौके से पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं - 

रिशु श्रीवास्तव, निवासी हरदोई (उ.प्र.), हाल किरायेदार पंतनगर – घायल

खुश नंदू, निवासी गदरपुर

वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की, निवासी रुद्रपुर

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा और दिल्ली में लूट और स्नैचिंग की घटनाएं कर चुके हैं। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। घायल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी को कानूनी कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now