ओखलकांडा - पंचायत चुनाव की ऐसे होगी मतगणना, जानिए किस गांव की मतपेटी सबसे पहले और किसकी सबसे आखिर में खुलेगी 
 

 | 
ओखलकांडा - पंचायत चुनाव की ऐसे होगी मतगणना, जानिए किस गांव की मतपेटी सबसे पहले और किसकी सबसे आखिर में खुलेगी 

ओखलकांडा (नैनीताल) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत ओखलकांडा विकास खंड में 31 जुलाई को मतगणना आयोजित की जाएगी। इस बार काउंटिंग के लिए 14 टेबल और 7 राउंड तय किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार, हर चक्र में अलग-अलग गांवों की मतपेटियों की गिनती होगी।


कौन से गांव सबसे पहले, और कौन सबसे अंत में?
प्रथम चक्र में सबसे पहले ग्राम पंचायत कुलौन (01) की मतपेटी खुलेगी। इसके बाद अंतिम यानी सातवें चक्र में ग्राम पंचायत गौनियारों, चकडोबा और हरीशताल और अधौड़ा जैसी दूरस्थ पंचायतों की मतगणना की जाएगी। मतगणना का कार्य ब्लॉक मुख्यालय ओखलकांडा में किया जाएगा, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। ओखलकांडा में चुनावी नतीजों को लेकर गांव-गांव में उत्सुकता बनी हुई है। मतगणना की इस व्यवस्था से यह स्पष्ट है कि प्रक्रिया चरणबद्ध और संगठित होगी, जिससे परिणामों की घोषणा सुगमता से हो सके।

WhatsApp Group Join Now