हल्द्वानी - जेल में होने वाली दुग्ध संघ की बैठक होने से पहले यह आया मोड़, अध्यक्ष और जीएम दोनों हो गए बीमार

 | 

हल्द्वानी - हल्द्वानी जेल में दुग्ध संघ की आज होने वाली बोर्ड बैठक से पहले आए इस नाटकीय मोड़ ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, जो यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद हैं, की तबियत अचानक खराब हो गई बताया जा रहा है जेल में बोरा का पैर फिसल गया था, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, लालकुआं दुग्ध संघ के जनरल मैनेजर (GM) भी गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और उन्हें मेडिकल लीव पर जाना पड़ा है। 


इन परिस्थितियों में, आज होने वाली बोर्ड बैठक के आयोजन पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यह बैठक कोर्ट के आदेश पर जेल के भीतर ही होनी थी, लेकिन अब जबकि दोनों प्रमुख व्यक्ति बीमार हैं, बैठक कैसे और कब होगी, यह एक चिंता का विषय बन गया है। 


मुकेश बोरा पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है, जिसके चलते वह जेल में बंद हैं। इस मामले में कोर्ट की सुनवाई चल रही है, और बोर्ड बैठक का आयोजन भी कोर्ट के निर्देश पर ही किया जाना था। अब जबकि बोरा और GM दोनों की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है, यह देखना होगा कि कोर्ट इस स्थिति में क्या निर्णय लेती है और बैठक को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now