हल्द्वानी - शहर में बढ़ा चोरों का आतंक, एक रात में कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर की चोरी
हल्द्वानी - शहर में एक बार फिर चोरों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है। बीती रात भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र अंतर्गत दोनहरिया और किशोरी विहार इलाके में चोरों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। अचानक हुई इन वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने सड़क किनारे और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया। शीशे तोड़कर चोरों ने लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब वाहन स्वामी गाड़ियों के पास पहुंचे तो टूटे शीशे और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध चोर कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की है और जल्द कार्रवाई की मांग की है।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस गश्त को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
