हल्द्वानी - Jawa की यह बाइकस Royal Enfield Bullet को दे रही हैं टक्कर, इस दिवाली मिल रही है भारी छूट  

 | 

हल्द्वानी - चेकोस्लोवाकिया (Czechoslovakia) की बाइक बनाने वाली कंपनी जावा (Jawa) ने Yezdi सीरीज के 6 मॉडल बाजार में उतार दिए हैं. जावा के नए सिक्स मॉडल हल्द्वानी शहर में भी उपलब्ध हैं. आज यह मॉडल युवाओं को काफी पसंद आ रहे हैं. इन बाइक्स की टक्कर सीधे रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट क्लासिक (Bullet Classic 350) से हो रही है. 


रामपुर रोड स्थित (Jawa / Yezdi Motorcycles Haldwani) शोरूम के डायरेक्टर कार्तिक लोहनी ने बताया कि कंपनी ने इस बार आकर्षक ऑफर कस्टमर के लिए निकाले हैं, जिसमें करीब 5000 तक का कैश डिस्काउंट किया गया है. इस बार दिवाली सीजन को देखते हुए कंपनी ने सभी मॉडल पर एक्सटेंडेंट वारंटी 4 साल के बजाय 5 साल करने के साथ ही वारंटी की कीमत को घटा दिया है. इसके साथ ही इस गाड़ी का माइलेज भी काफी अच्छा है. रोड प्रेजेंस राइडिंग एक्सपीरियंस पावर और टॉर्क का बेहतर कांबिनेशन के साथ ग्राहक खुश हैं. डायरेक्टर कार्तिक लोहनी ने बताया कि दिवाली के सीजन को देखते हुए कस्टमर ने प्री बुकिंग करवानी शुरू कर दी है.


बाइक्स के इन मॉडल्स में 3 क्रूजर, 1 एडवेंचर टूरर और 1 ऑफ रोड शामिल है. इसके अलावा (Yezdi Roadking, Yezdi Scrambler) को भी शोकेस किया गया है. सभी बाइक्स पेट्रोल इंजन पर चलती हैं. (42 Bobber bike) के इंजन कैपेसिटी 334 cc है. Yezdi 42 और येजदी (Yezdi) की सवारी युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. जावा के रोड स्टार एडवेंचर और, स्क्रैंब्लर के बेहतरीन मॉडल मार्केट में हैं।