हल्द्वानी - काठगोदाम- हैड़ाखान मार्ग के लिए होगा बड़ा आंदोलन, जेल जाने से भी पीछे नहीं हटूंगा - हरीश पनेरु

 | 

हल्द्वानी - काठगोदाम से पहाड़ को जोड़ने वाली सड़क 200 गावों की लाइफलाइन है, लिहाजा इस सड़क को टूटे हुए 14 नवम्बर में एक साल पूरा होने को है लेकिन बावजूद इसके अधिकारी आँख मूदकर बैठे हैं, आज हल्द्वानी में काठगोदाम हैड़ाखान सिमलिया - खनस्यूं पतलोट मोटर मार्ग के एक साल बाद भी नहीं बनाए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता कर अधिकारियों और सरकार पर आरोप लगाए है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा अधिकारियों और नेताओं ने सिर्फ इस मार्ग को निरीक्षण के लिए पिकनिक स्पॉट बनाया है। 



पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पनेरु ने आरोप लगाया की स्थानीय सांसद, विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह मुँह मोड़ लिया है, यही कारण है की 200 गांव को जोड़ने वाला यह मार्ग एक साल बाद भी नहीं खुल पाया है। केवल वैकल्पिक मार्ग के भरोसे यहां की जनता निर्भर है और वह भी बरसात में ज्यादातर बंद ही रहता है। पनेरु ने कहा जनता की समस्या हल करने के लिए जेल जाने पर भी पीछे नहीं हटूंगा, उन्होंने कहा की शासन - प्रशासन को 15 दिन की चेतावनी दी जाती है अगर 15 दिनों में सड़क सही नहीं होती हो वह जिलाधिकारी, कुमाऊँ कमिश्नर के ऑफिस में डेरा डालो - घेरा डालो आंदोलन के तरह घेराबंदी करेंगे, साथ ही अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि जल्द सड़क नहीं बनाई गई तो एक व्यापक जन आंदोलन यहां के ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा।