उत्तराखंड - यहां गश्त कर रहे SI पर कार सवार युवकों ने तमंचा ताना, नेताओं तक पहुँच और वर्दी उतरवाने की दी धमकी 

 | 

Kumaon Crime News - गश्त कर रहे एसआइ पर कार सवार युवकों ने तमंचा तान दिया। साथ ही अधिकारियों और नेताओं तक पहुंच होने की बात कहते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी।

बाद में आरोपित कार में तेजी से फरार हो गए। जिससे एसआइ कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए लेकिन सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार सवार तीन-चार लोगों पर सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने समेत अन्य धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एसआइ चंदन सिंह बिष्ट गुरुवार रात चालक नरेश चंद्र जोशी और पीआरडी जवान राम सिंह के साथ रात की गश्त पर थे। इंदिरा चौक के पास पहुंचे तो क्रेटा कार यूके-18-ई-9855 का चालक ने तेजी से सरकारी वाहन के आगे से निकाल लिया। साथ ही उसमें सवार तीन-चार अन्य लोग गालीगलौज करने लगे।

एसआइ चंदन सिंह बिष्ट ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को उनके सरकारी वाहन के आगे खड़ा कर रास्ता रोक लिया। यह देख वह पूछताछ के लिए कार सवार के पास गए तो वह गालीगलौज करते हुए अधिकारियों और नेताओं तक पहुंच होने की बात कहते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे।

जब उन्होंने कार सवारों से बाहर आने को कहा तो उसमें सवार एक युवक ने तमंचा निकालते हुए गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद चालक कार को भगाने का प्रयास करने लगा तो एसआइ चंदन सिंह बिष्ट कार की चपेट में आते आते बच गए। जिससे सरकारी वाहन का कार की टक्कर से बंफर टूट गया। इस पर पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से काशीपुर रोड की तरफ भाग निकले।

WhatsApp Group Join Now
News Hub