हल्द्वानी - कॉमर्शियल फोटो कॉपीयर मशीन के No. 1डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र जोशी की कहानी हैं बेहद प्रेरणादायक, अब मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 

 | 
Drona Ratna Award 2024 Rajendra Joshi haldwani

हल्द्वानी- संघर्ष से सफलता की कहानी आज़ हर किसी को प्रेरित करती हैं। आज़ हम ऐसे ही साधारण व्यक्ति की उच्चकोटि की सोच से बने कुशल उद्यमी और फोटो कॉपीयर मशीन बिज़नेस सॉल्यूशंस के जादूगर के बारे में बता रहें हैं जिनका नाम हैं राजेंद्र जोशी। श्री जोशी की शुरुआत दस हज़ार रूपये के कारोबार से हुई लेकिन उनकी मेहनत और लग्न ने उन्हें कुमाऊँ में No.1 डिजिटल बिज़नेस फोटो कॉपीयर मशीन डिस्ट्रीब्यूटर के रूप पहचान बनाई हैं। रविवार को रामनगर में उनकी इसी लग्न को देखते हुए उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024" (Uttarakhand Drona Ratna Award 2024) से सम्मानित किया जा रहा है. 

एक टूल किट ने पहुंचाया इस मुकाम तक - 

राजेन्द्र जोशी की जीवन आज़ जितना चकाचौँध और सुनहरा नजर आता हैं वह कठिन परिश्रम से तपा हुआ हैं। हल्द्वानी गैस गोदाम रोड के रहने वाले राजू भैया ने सन 2000 में आस्था सर्विसेस नाम से अपने काम की शुरूआत दस हज़ार के कॉमर्शियल फोटो कॉपीयर मशीन के हार्डवेयर रिपेयरिंग से की थी। दो साल बाद ही उनकी स्किल ने उन्हें प्रिंटर, फोटो कॉपीयर मशीन के इंजीनियर से सेल्स की पिच तैयार की । जहाँ कुछ समय बाद उन्होंने बद्रीपुरा में बिज़नेस प्रिंटर और फोटो कॉपीयर सॉल्यूशंस की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली और मशीनों के ज्ञान से वह इस क्षेत्र के जादूगर बन गए । वह आज़ फोटो कॉपीयर सॉल्यूशंस फील्ड में Konica Minolta और Riso Campany के डिस्ट्रीब्यूटर हैं जहाँ हर तरह की उच्च तकनीक की फोटो स्टेट मशीन, प्रिंटर,हाई स्पीड डिजिटल डुप्लीकेटर मशीन बिक्री के लिए शानदार रेंज में उपलब्ध हैं।

शिक्षण संस्थान से लेकर सरकारी विभाग की पसंद - 

राजेन्द्र जोशी बताते हैं उनकी कॉमर्शियल मशीने प्रदेश के सैकड़ो स्कूल, निजी प्रतिष्ठानो और सरकारी विभागों में लगी हुई है। उनके किसी भी प्रोडक्ट की आफ्टर सेल्स सर्विस का काम हर किसी को पसंद आता हैं।

 

सामजिक क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर करते हैं प्रतिभाग- 
राजेन्द्र जोशी का ज़ुड़ाव सामाजिक संस्था हिमालय परिवार से हैं जहाँ के संस्कारों ने उन्हें हर अच्छे काम को करने की प्रेरणा मिलती हैं। इन सामाजिक क्षेत्र में उनकी पत्नी श्रीमती वंदना जोशी जोकि आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग हल्द्वानी स्कूल में एक शिक्षिका हैं वह भी उनके सामाजिक कार्यों में उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं।

इसलिए राजेंद्र जोशी को उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024" (Uttarakhand Drona Ratna Award 2024) से सम्मानित किया जा रहा है. यह उन लोगों को सम्मान देने का सराहनीय प्रयास है जिन्होंने अपनी कर्मठता से नया मुकाम हासिल कर समाज को दिशा देने का काम किया है। बॉलीवुड और टीवी जगत की प्रसिद्ध हस्तियां लोगों को सम्मानित करेंगी। महाभारत में द्रोणाचार्य का अमर किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल सिंह और मॉडलिंग और बॉलीवुड स्टार एलिना तनेजा, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम 22 दिसंबर को शाम 5 बजे से रामनगर में "रिवर हैरिटेज रिसोर्ट" में आयोजित किया जायेगा। "यश इवेंट मैनेजमेंट" द्वारा आयोजित "न्यूज़ टुडे नेटवर्क" इस कार्यक्रम के डिजिटल मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।

WhatsApp Group Join Now