हल्द्वानी - DM की सख्ती का असर, ओखलकांडा में एक साल से परेशान बुजुर्ग महिला के घर एक हफ्ते में पहुंचा पानी
हल्द्वानी - नैनीताल जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की सख्ती और त्वरित कार्रवाई का असर एक बार फिर देखने को मिला है। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत पिछले सप्ताह ओखलकांडा क्षेत्र में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी पीड़ा रखी। ग्राम अधोडा निवासी बुजुर्ग महिला ने बताया कि PMGSY सड़क निर्माण कार्य के दौरान लगभग एक वर्ष पूर्व उनके घर का पानी का कनेक्शन टूट गया था, जिसके बाद से उन्हें काफी दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा था। महिला अकेली रहती हैं, जिससे उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की सख्ती का असर यह रहा कि सिर्फ एक सप्ताह के भीतर बुजुर्ग महिला के घर पानी की सप्लाई बहाल कर दी गई।
पानी की समस्या के समाधान के बाद महिला ने राहत की सांस ली, वहीं ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस पहल से आम जनता का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हुआ है। यह मामला प्रशासन की जवाबदेही और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण बनकर सामने आया है।
