देहरादून - गैरसैंण नहीं देहरादून में ही होगा विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री ने की घोषणा

देहरादून - उत्तराखंड सरकार ने आगामी विधानसभा बजट सत्र 2025-26 के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने घोषणा की है कि यह सत्र 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले, सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के अनुरोध के बाद देहरादून में सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में तैयारियां पूरी नहीं हैं, जबकि देहरादून का विधानसभा भवन पूरी तरह से तैयार है।

वित्त मंत्री ने बताया कि इस बजट सत्र में जनहित और राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारियों, किसानों, लघु उद्योगों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से प्राप्त सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट का उद्देश्य उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करना है। इसके लिए राज्य भर से 200 से अधिक हितधारकों से सुझाव लिए गए हैं।
