नैनीताल - झील से 14 वर्षीय छात्रा अंजलि का शव बरामद, घर से नाराज होकर निकली थी बाहर, सदमे में परिजन

नैनीताल - शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 14 वर्षीय छात्रा का शव गुरुवार को नैनीताल झील से बरामद किया गया। छात्रा अंजलि, पुत्री संजीत आर्य निवासी अरविंद आश्रम, मल्लीताल, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गुस्से में घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने मल्लीताल कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में अंजलि ठंडी सड़क की ओर जाती दिखाई दी। इसके बाद पुलिस टीम ने ठंडी सड़क क्षेत्र में तलाश शुरू की। पाषाण देवी मंदिर के पास अंजलि की चप्पल मिलने पर पुलिस को शक हुआ और तत्काल झील में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कुछ ही देर बाद अंजलि का शव झील से बरामद कर लिया गया।

कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। परिजन छात्रा की मौत से सदमे में हैं। अंजलि शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला आत्महत्या है या कोई दुर्घटना। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
नैनीताल छात्रा मौत
नैनीताल झील शव बरामद
घर से लापता छात्रा
पुलिस सर्च ऑपरेशन
अंजलि गुमशुदगी मामला
Nainital Girl Death
Dead Body in Nainital Lake
Missing School Girl
Police Search Operation
Anjali Disappearance Case