हल्द्वानी- New Year जश्न में केक कटिंग सेरेमनी की बोली पहुंच गई अस्सी हज़ार, जानिए ITC Haldwani में ऐसा क्या हुआ कार्यक्रम
हल्द्वानी - भीड़ से हटकर अपनी पहचान बनाना तो हर कोई चाहता हैं लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जों सिर्फ जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं ऐसे ही युवा रियल एस्टेट कारोबारी हल्द्वानी के निखिल क्वीरा हैं जिन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया। वॉक वे मॉल के आईटीसी फॉर्चून के न्यू ईयर इवेंट में केक कटिंग सेरेमनी के लिए लगी 25 हज़ार रूपये की बिड को अस्सी हज़ार रूपये में जीत लिया।
नया साल का जश्न उत्तराखंड में हर बार कुछ अनोखे अंदाज में मनाया जाता हैं.. इस बार नैनीताल जिले के हल्द्वानी में न्यू ईयर के आगमन का आगाज जबरदस्त तरह से हुआ..वॉक वे मॉल के आईटीसी फॉर्चून में रात इंटरनेशनल रूसी डी.जे. आर्टिस्ट – Katusa Svobdo ने समा बांध डाला। पहले डीजे ने सभी को Happy New Year 2026 बोला और फिर हुआ बेहतरीन डिस्को से समा बांध डाला। कार्यक्रम में क्या बच्चे, क्या युवा और बुजुर्ग हर कोई पार्टी में अपने आप को डांस करने से नहीं रोक पाया।
पार्टी में मजा तब आया ज़ब रात बारह बजे मैनेजर (ITC Haldwani) आईटीसी नबिरुल विश्वास ने केक कटिंग सेरेमनी के लिए पचीस हज़ार से केक की बोली लगाई जिसमें रियल एस्टेट कारोबारी निखिल क्वीरा और बिज़नेस मैन मोहित अग्रवाल के बीच मुकाबला पचहत्तर हज़ार रूपये तक पहुंच गया। केक कटिंग की बोली जैसे ही एक और दो के बीच पहुंची तभी निखिल ने खड़े होकर इसी बोली को अस्सी हज़ार रूपये बोल दिए और कड़े मुकाबले में अस्सी हज़ार में बाज़ी मार ली।
इस बिड पर मॉल के संस्थापक नीरज शारदा और निदेशक मोहक शारदा ने दोनों को बधाईया दी। नीरज शारदा ने कहा कि हर माह ऐसे ही स्पेशल प्रोग्राम यहाँ पर आयोजित करते रहते हैं जिससे उत्तराखंड के निवासियों को मेट्रो सिटीज के जैसे वातावरण मनोरंजन मिल सकें.
