हल्द्वानी - नैनीताल में नए साल के जश्न से पहले बढ़ी पर्यटकों की टेंशन, पुलिस 31st और न्यू ईयर का मज़ा कर रही फीका 
 

 | 
हल्द्वानी - नैनीताल में नए साल के जश्न से पहले बढ़ी पर्यटकों की टेंशन, पुलिस 31st और न्यू ईयर का मज़ा कर रही फीका 

नैनीताल/हल्द्वानी - नए साल के जश्न के पहले ही नैनीताल में पर्यटकों की टेंशन बढ़ गई है। हल्द्वानी के काठगोदाम और कालाढुंगी में नैनीताल पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की सख्त चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी जांच की जा रही है, साथ ही इन वाहनों को नैनीताल जाने से रोका जा रहा है। जिससे नैनीताल आने वाले पर्यटक परेशान हो रहे हैं। और कई लोग वापस लौट रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि उन्हें दिन के समय नैनीताल में घूमने की अनुमति होनी चाहिए। लेकिन पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए जरूरी है।


कारोबारी भी कर रहे हैं पर्यटकों को रोकने का विरोध -
नैनीताल के पर्यटन कारोबारियों की मानें तो इस तरह की कड़ी चेकिंग से उनका व्यवसाय सीधे प्रभावित हो रहा है। होटल, रेस्टोरेंट और टैक्सी सेवा सहित कई छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठान इस समय सबसे ज्यादा परेशान हैं। उनका कहना है कि नए साल के मौके पर पर्यटकों की आमद बढ़ती है और ऐसे कड़े नियम उनके लिए नुकसानदेह साबित हो रहे हैं। साथ ही मल्लीताल के कई कारोबारियों ने हमसे अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि कैंची धाम आने वाले पर्यटकों को नैनीताल और नैनीताल से कैंची धाम आने वाले पर्यटकों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक प्लान बनाए गए हैं जिससे यह यात्री दो जगहों पर जा ही नहीं सकते। 


नैनीताल पुलिस का बयान - 
एसपी ट्रैफिक नैनीताल पुलिस डॉ० जगदीश चंद्र ने स्पष्ट किया है कि कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पुलिस द्वारा वाहन और व्यक्ति को नैनीताल जाने से रोका जा रहा है। नैनीताल पुलिस इन अफवाहों का खंडन करती है और साफ कहती है कि किसी भी व्यक्ति या वाहन को नहीं रोका जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जनपद नैनीताल के कुछ स्थानों में यातायात डाइवर्जन लागू किया गया है। नैनीताल पुलिस आपका स्वागत करती है और आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। लेकिन पर्यटक और कारोबारी दोनों ही इस कड़े रवैये से असंतुष्ट हैं और उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन जल्दी ही नियमों में कुछ छूट देगा।

WhatsApp Group Join Now