हल्द्वानी - दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, मामला छिपाने के लिए माता-पिता ने कर दिया निकाह, युवक की मां ने खोली पोल 

 | 
हल्द्वानी - दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, मामला छिपाने के लिए माता-पिता ने कर दिया निकाह, युवक की मां ने खोली पोल

नैनीताल - बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जब किशोरी गर्भवती हुई, तो परिजनों ने समाजिक बदनामी के डर से उसका निकाह उसी युवक से करा दिया, जिसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।

मामला तब खुला जब युवक की मां ने ही पुलिस से शिकायत कर नाबालिग बेटी का निकाह कराए जाने का खुलासा किया। पुलिस ने जांच के बाद दुष्कर्म के आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में और किशोरी के माता-पिता के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?
बनभूलपुरा क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक का 16 वर्षीय किशोरी से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और किशोरी गर्भवती हो गई। जब यह बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने जल्दी-जल्दी में दोनों का निकाह करा दिया ताकि मामला दबा रहे। लेकिन युवक की मां ने 12 जून को पुलिस में तहरीर देकर शिकायत की कि किशोरी नाबालिग है और उसका विवाह अवैध रूप से कराया गया है। 

जांच अधिकारी दरोगा हेमंत प्रसाद ने जांच में पाया कि किशोरी की उम्र 16 साल 9 माह है और वह चार माह की गर्भवती है। इस आधार पर पुलिस ने 31 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया। किशोरी के माता-पिता पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, जबकि युवक पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के आरोप लगे हैं।

WhatsApp Group Join Now