हल्द्वानी - शैमफोर्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, बच्चों ने शिक्षकों को दिया यह उपहार 
 

 | 

हल्द्वानी - शैमफोर्ड सेकेण्डरी स्कूल (Shemford School, Haldwani) में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सन्तोष पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी ने डॉ0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर शृद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर शिक्षकों के सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने शिक्षकों को स्वनिर्मित कार्ड प्रस्तुत किये।


बच्चों द्वारा शिक्षकों के लिए टग ऑफ़ वॉर, म्यूजिकल चेयर, रैंप वॉल्क आदि गेम्स का भी आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा शुक्रिया-शुक्रिया गीत गाकर टीचर्स का आभार व्यक्त किया। चेयरमैन दयासागर बिष्ट ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनकी तरह एक महान शिक्षक बनने का प्रयास करना चाहिए। ताकि एक सभ्य और शिक्षित समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन भावना एवं प्रकृति ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त स्टाफ के लिए विशेष लंच का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।