हल्द्वानी रोड़ का टांडा जंगल बना हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने का अड्डा, एक और युवक की गला दबाकर हत्या
रुद्रपुर - हल्द्वानी रोड पर स्थित टांडा रेंज का जंगल अब हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने का नया अड्डा बनता जा रहा है। सोमवार को इस इलाके से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की गला घोंटकर हत्या की गई और उसके शव को चादर से ढककर सड़क से करीब 20 मीटर अंदर एक गड्ढे में फेंक दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम नीहारिका तोमर व सीओ पंतनगर डीआर वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया।
गले पर थे रस्सी से दबाने के निशान-
पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा को सोमवार सुबह टांडा रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम से सूचना मिली कि संजय वन के पास डिमरी ब्लॉक की प्लॉट संख्या–19 के निकट एक शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव चादर में लिपटा मिला, जिसके गले पर रस्सी से दबाने के गहरे निशान थे।

पास ही मिला बैग, जेब में थे हजार रुपये -
पुलिस को घटनास्थल के पास एक बैग भी मिला, हालांकि उसमें कोई खास सामग्री नहीं थी। मृतक के पास से एक हजार रुपये नकद व कुछ सिक्के बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
24 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं शव: एसपी क्राइम
एसपी क्राइम नीहारिका तोमर के अनुसार, शव लगभग 24 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।
हत्या की गुत्थी सुलझाने को टीम गठित
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 27 साल आंकी गई है। गले पर स्पष्ट तौर पर रस्सी के दबाव के निशान हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं। पुलिस की टीमें पहचान और हत्या के कारणों की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू की जांच कर रही हैं। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कही गई है।
