हल्द्वानी - होमस्टे में आत्महत्या, संचालक ने इस वजह से शव को टांडा जंगल मे फेंका, भूपेंद्र की रहस्यमय मौत में आया नया मोड़ 
 

 | 
हल्द्वानी - होमस्टे में आत्महत्या, संचालक ने इस वजह से शव को टांडा जंगल मे फेंका, भूपेंद्र की रहस्यमय मौत में आया नया मोड़ 

रुद्रपुर/ हल्द्वानी — पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में मिले पिथौरागढ़ निवासी युवक भूपेंद्र सिंह की मौत का रहस्य आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। पहले जहां इस मामले को हत्या समझा जा रहा था, वहीं अब जांच में सामने आया है कि यह एक आत्महत्या का मामला था, जिसे छिपाने की कोशिश की गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह (30) उर्फ बॉबी निवासी नाचनी पिथौरागढ़ के रूप में हुई भूपेंद्र सिंह ने बीते 6 जुलाई की रात हल्द्वानी के पंजाबी मोहल्ले स्थित एक होमस्टे में आत्महत्या की थी। लेकिन जब होमस्टे संचालक को घटना का पता चला, तो बदनामी के डर से उसने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से टांडा के जंगल में फेंक दिया।

ऐसे खुला मामले का राज - 
7 जुलाई की सुबह टांडा रेंज की वन टीम को सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के गले में रस्सी के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई गई। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मृतक की बहन ने पहचान की और पिथौरागढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई।

जांच में पता चला कि भूपेंद्र 6 जुलाई को दिल्ली से हल्द्वानी आया था। वह दिल्ली में एक रिटायर्ड अधिकारी के घर पर काम करता था पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब छानबीन की, तो पता चला कि वह एक होमस्टे में रुका था — लेकिन होमस्टे रजिस्टर में उसकी एंट्री तक नहीं की गई थी।

होम स्टे संचालक के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी - 
पूछताछ में होमस्टे संचालक ने स्वीकार किया कि भूपेंद्र ने कमरे के अंदर आत्महत्या की थी। घटना से घबराकर उसने यह बात छुपाने और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शव को रात में ही कार से टांडा जंगल में ले जाकर फेंक दिया। अब पुलिस आत्महत्या के इस मामले में होमस्टे संचालक के खिलाफ सबूत मिटाने, शव छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के आरोपों में कानूनी कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल से लेकर होमस्टे तक के सभी सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स की गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल यह मामला आत्महत्या का है, लेकिन आरोपी की मंशा और इसमें शामिल अन्य संभावित व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now