हल्द्वानी - नैनी वैली विद्यालय की छात्राओं का जलवा, इस खेल में जीता गोल्ड मेडल 
 

 | 

हल्द्वानी - नैनी वैली विद्यालय (Naini Valley School Haldwani) की छात्राओं ने काशीपुर स्टेडियम में 2 सितम्बर और 3 सितम्बर को आयोजित बालिका वर्ग राज्य स्तरीय बास्केट बॉल टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के सभी स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

विद्यालय की प्रबन्धक कनिका बिन्द्रा, प्रधानाचार्या संगीता गोयल सहित विद्यालय के सभी सदस्यों ने विजेता टीम ने सभी छात्राओं को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाए दीं हैं, स्कूल प्रबंधन ने कोच भानू बिष्ट और प्रताप बनकोटी को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।