हल्द्वानी - मेडिकल कॉलेज में नक़ल करते पकडे गए छात्र तो प्रोफेसर के साथ कर दिया यह कांड, अब बैठी जांच 

 | 
हल्द्वानी - मेडिकल कॉलेज में नक़ल करते पकडे गए छात्र तो प्रोफेसर के साथ कर दिया यह कांड, अब बैठी जांच 

हल्द्वानी - राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फोरेंसिक मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. पूजा हटवाल की कार पर तीन छात्रों ने नुकीली वस्तु से स्क्रैच मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, फरवरी माह में फोरेंसिक मेडिसिन की परीक्षा के दौरान इन तीनों छात्रों को स्मार्ट वॉच से नकल करते हुए पकड़ा गया था। इस पर कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों को रस्टीकेट (निलंबित) कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर छात्रों ने बदले की भावना में यह हरकत की।

घटना के बाद डा. पूजा हटवाल ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत दर्ज कराते हुए छात्रों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. जी.एस. तितियाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद तीनों छात्रों को बुलाकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि परिसर में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now