हल्द्वानी - भूमि खरीद मामलों में होगी सख्त कार्रवाई, कमिश्नर दीपक रावत ने बताया अब तक कितने आये हैं ऐसे मामले 

 | 

हल्द्वानी - उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के क्षेत्रों में सशक्त भू कानून लागू करने की दिशा में प्रदेश की धामी सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने विशेष परमिशन से खरीदी गई जमीनों की जांच शुरू की है, जिसका उद्देश्य भूमि खरीद के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है। कुमाऊं मंडल में 250 वर्ग मीटर से अधिक और विशेष अनुमति से खरीदी गई भूमि की जांच की जा रही है।


कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने काठगोदाम के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और बताया कि अभी तक 100 मामले ऐसे पाए गए हैं जहां 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि की खरीद में उल्लंघन हुआ है। इसके अतिरिक्त, विशेष अनुमति से खरीदी गई जमीन के 130 उल्लंघन के मामले भी सामने आए हैं।


हालांकि, दीपक रावत ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी जांच में कुछ समय लगेगा, और कुमाऊं मंडल में इस प्रक्रिया को पूरा होने में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। इन जांचों के बाद, जिन जमीनों का उल्लंघन पाया जाएगा, उन्हें सरकार के निर्देशानुसार सरकारी भूमि के तहत निहित किया जाएगा। इस पहल से राज्य में भूमि संबंधी नियमों के उल्लंघन पर नियंत्रण पाने और भूमि के सही उपयोग को सुनिश्चित करने की उम्मीद जताई जा रही है।


 

WhatsApp Group Join Now