हल्द्वानी - बीच सड़क में स्कूटी बन गई आग का गोला, राहगीरों में मची दहशत, बड़ा हादसा होने से टला
हल्द्वानी - रामपुर रोड़ गन्ना केंद्र के पास उसे समय हड़कंप मच गया. जब चलती स्कूटी में आग लग गई. गनीमत रही की समय रहते स्कूटी चालक स्कूटी को खड़ा कर भाग गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना हल्द्वानी से रुद्रपुर हाईवे के गन्ना सेंटर के पास का है जब स्कूटी सवार युवक रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहा था कि उसकी स्कूटी के पीछे हिस्से में आग लग गई थी.आग धीरे-धीरे फैल रही थी लेकिन स्कूटी चालक को पता नहीं था.
हल्द्वानी - बीच सड़क में स्कूटी बन गई आग का गोला, मची दहशत pic.twitter.com/Etp4qZ3Wbr
— News Today Network (@newstodaynetwo1) August 11, 2024
आग को देखकर सड़क की तरफ खड़े स्थानीय लोगों ने आवाज दी जिसके बाद स्कूटी सवार युवक ने स्कूटी में लगी आग की ओर देखा और तत्काल व स्कूटी से उतर गया इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. स्कूटी सवार ने आग को ना देखा होता, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. देखते ही देखते स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. और हागीरों ने भी स्कूटी में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आज अधिक होने के चलते आग नहीं बुझ पाई.