रुद्रपुर - मायाबी बाबा गिरफ्तार, महिला के घर पर धन गड़ा होने और 151 बकरों की बलि के नाम पर की थी लाखों की ठगी
 

 | 

रुद्रपुर -  रुद्रपुर की जनता को डर और भ्रम के जाल में फंसाकर ठगी करने वाला कथित ‘मायावी बाबा’ आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रम्पुरा इलाके के एक स्वयंभू बाबा राम भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो खुद को तंत्र-मंत्र और वशीकरण विद्या में पारंगत बताता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी बाबा ने घास मंडी की रहने वाली महिला प्रकाशवती से चार लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी ने महिला को घर में गड़ा धन निकालने का झांसा दिया और दावा किया कि उसके घर में काली माता प्रकट होती हैं, जो धन की रक्षा कर रही हैं। इस 'शक्ति' से धन निकालने के लिए 151 बकरों की बलि जरूरी बताई गई।

 

महिला की तहरीर के अनुसार, बाबा ने उनके घर आकर पूजा-पाठ का नाटक किया और कमरे में पहले से खुदा गड्ढा दिखाया, जिसमें एक सांप और पीले रंग के सिक्के रखे गए थे। उसे सोना बताकर महिला को विश्वास में लिया गया। इसके बाद बकरों की बलि के नाम पर चार लाख रुपये ऐंठ लिए। जब महिला ने काफी समय बाद रुपये वापस मांगे, तो बाबा ने गाली-गलौज की और पूरे परिवार को नष्ट करने की धमकी दी।

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया की आज उसे दबोच लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पूर्व में भी कई जगह इस तरह की ठगी कर चुका है और जेल जा चुका है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस तरह की ठगी के पीछे कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है. 

WhatsApp Group Join Now