रुद्रपुर - कलयुगी बाप ही निकला अपने जिगर के टुकड़े का हत्यारा, अंकित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए वजह 
 

 | 

रुद्रपुर (उधमसिंहनगर) - सिडकुल में 14 वर्षीय किशोर अंकित गंगवार की हुई नृशंस हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि अंकित की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता देवदत्त गंगवार ने ही की थी। पुलिस के मुताबिक, बेटे की चोरी की आदत और लगातार की जा रही शैतानियों से परेशान होकर आरोपी पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस जांच में सामने आया कि सोमवार को अंकित ने घर से 10 हजार रुपये चुराए थे, जिससे देवदत्त बेहद खिन्न हो गया। इसके बाद उसने योजना बनाकर अंकित को गुरुकुल स्कूल छोड़ने के बहाने साइकिल से साथ ले गया और सूनसान स्थान पर उसकी हत्या कर दी।

खुद दी थी हत्या की सूचना - 
हत्या के बाद देवदत्त फैक्ट्री पहुंचा और अपने भतीजे को कॉल कर घटना की सूचना दी। शुरुआत में पुलिस को शक नहीं हुआ, लेकिन जांच के दौरान बयानों में विरोधाभास और घटनास्थल के आसपास की जांच में देवदत्त की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

झाड़ियों में मिला था शव, मां की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस - 
मंगलवार को सिडकुल की रिद्धि सिद्धि कंपनी के पास झाड़ियों में अंकित का शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान आजाद नगर ट्रांजिट कैंप निवासी अंकित गंगवार (14) पुत्र देवदत्त गंगवार के रूप में हुई। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी—दोनों आंखें कुचली हुई थीं, शरीर पर खाल उधड़ी हुई थी और शर्ट से उसका गला कसकर बांधा गया था।

मृतक की मां आरती गंगवार ने पंतनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वह मूल रूप से ग्राम खखूमा, थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) की निवासी हैं और फिलहाल रुद्रपुर के आजाद नगर ट्रांजिट कैंप में रह रही हैं।

हत्या के पीछे पारिवारिक तनाव - 
एसपी क्राइम निहारिका तोमर के अनुसार, आरोपी पिता लंबे समय से बेटे की आदतों से परेशान था। पुलिस ने देवदत्त गंगवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। बेटे की गलतियों से परेशान एक पिता इस हद तक जाएगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Group Join Now