रुद्रपुर - भाजपा नेता की पत्नी के आत्महत्या करने से मचा हड़कंप, तीन महीने पहले हुआ था दोनों का प्रेम विवाह 

 | 

रुद्रपुर (उधमसिंह नगर) - थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा नेता सुदीप डे की पत्नी हेमा डे का शव उनके ही घर में पंखे के कुंडे से लटका हुआ मिला। पुलिस को जैसे ही डायल 112 पर घटना की सूचना मिली, मौके पर तहसीलदार, सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, कोतवाल मोहन चंद्र पांडे, एसएसआई महेश कांडपाल और एसआई महिला अधिकारी नेहा ध्यानी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

पुलिस के अनुसार, हेमा डे और भाजपा नेता सुदीप डे की शादी इसी साल 2 मार्च 2025 को प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। घटना के वक्त सुदीप डे कुछ देर के लिए घर से बाहर गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद है, और अंदर हेमा का शव लटका हुआ मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे मायके पक्ष — पिता प्रेम राम और चाचा समेत अन्य परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह है।

WhatsApp Group Join Now