रुद्रपुर - भाजपा नेता और कारोबारी ने सुबह - सुबह खुद को गोली से उड़ाया, धनतेरस पर व्यापारी के परिवार में छाया मातम

रुद्रपुर - धनतेरस की सुबह - सुबह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर से दुःखद खबर सामने आ रही है. गौरतलब है की आज सुबह- सुबह भाजपा नेता और प्रतिष्ठित कारोबारी दीपक अग्रवाल ने अपने ही लॉन में अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है दीपक अग्रवाल अपने परिवार के साथ गिरीताल में रहते थे जो मूल रूप से काशीपुर के रहने वाले थे. सुबह पांच बजे के आसपास दीपक अपने लॉन में घूम रहे थे कि कुछ देर बाद गोली मारकर आत्म हत्या कर ली.

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो दीपक लॉन में अचेत अवस्था में पड़े थे, तत्काल अस्पताल ले जाया जाता कि कारोबारी ने मौके पर ही दम तोड दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। दीपक ने आत्महत्या क्यों की है इसकी वजह साफ़ नहीं हो पायी है पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
