रामनगर - 30 जून से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बंद होगी जंगल सफारी, इस दिन से डे विजिट सफारी और रात्रि विश्राम पर रोक

 | 

रामनगर -  मानसून सीजन के मद्देनज़र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वन विभाग ने सफारी और नाइट स्टे पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। सीटीआर के निदेशक डॉ. साकेत बडोला के अनुसार, 15 जून से ढिकाला जोन में डे विजिट सफारी और रात्रि विश्राम (नाइट स्टे) बंद कर दिए जाएंगे, जबकि 30 जून से बिजरानी, दुर्गादेवी, सीतावनी, भंडारपानी, कालाढूंगी और बराती रौ समेत सभी प्रमुख जोन पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे।

15 जून के बाद कॉर्बेट रिजर्व के किसी भी जोन में पर्यटक रात में नहीं ठहर सकेंगे। नाइट स्टे की सुविधा अब 15 नवंबर से दोबारा शुरू होगी। मानसून के दौरान जंगल में बहने वाली नदियां और नाले उफान पर आ जाते हैं, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ जाता है। इसी वजह से हर साल यह फैसला लिया जाता है। हालांकि, मानसून में भी ढेला, झिरना और गर्जिया जोन में सीमित रूप से डे सफारी की अनुमति बनी रहेगी।

वन विभाग मानसून की औपचारिक शुरुआत 15 जून से मानता है और इसी के तहत यह व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं। विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मानसून सीजन में जंगल भ्रमण की योजना बनाते समय इन प्रतिबंधों को ध्यान में रखें।


14 जून: नाइट स्टे का अंतिम दिन

15 जून: ढिकाला जोन बंद, नाइट स्टे पूरी तरह बंद

30 जून: सभी अन्य जोन (बिजरानी, दुर्गादेवी, सीतावनी आदि) बंद

15 नवंबर: सफारी और नाइट स्टे की बहाली संभावित

WhatsApp Group Join Now
News Hub