हल्द्वानी - राहुल शाह ने संभाला हल्द्वानी एसडीएम का पदभार, अतिक्रमण सहित इसे बताया अपनी प्राथमिकता

 | 

हल्द्वानी - नव नियुक्त उपजिलाधिकारी पीसीएस अधिकारी राहुल शाह ने मंगलवार को हल्द्वानी के एसडीएम पद का कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं।

एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण हटाना, सड़क चौड़ीकरण, बरसात के दौरान जलभराव की समस्या और आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि एसडीएम कार्यालय में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। एसडीएम शाह ने उम्मीद जताई कि सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय से शहर की प्रमुख समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।

WhatsApp Group Join Now