हल्द्वानी - मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान, 300 से ज्यादा जवान तैनात, सुबह से चल रही कार्रवाई 

 | 
हल्द्वानी - मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान, 300 से ज्यादा जवान तैनात, सुबह से चल रही कार्रवाई 

हल्द्वानी — हल्द्वानी शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में शनिवार सुबह से पुलिस और प्रशासन ने बड़े पैमाने पर सत्यापन और चेकिंग अभियान शुरू किया। इस कार्रवाई में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ, कोतवाल और थानों की टीमें शामिल रहीं। बताया जा रहा है कि करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी अभियान में लगे हैं।

कार्रवाई सुबह 6 बजे ही शुरू कर दी गई थी, जिसके तहत शहर के चारों ओर सख्त नाकाबंदी कर दी गई। हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। सत्यापन के दौरान स्थानीय निवासियों के आईडी, किरायेदारों के कागजात, संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी और बाहरी लोगों की मौजूदगी पर खास ध्यान दिया गया।

पुलिस की क्या है तैयारी?
एसपी सिटी के मुताबिक यह अभियान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों की पहचान के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। "यह रूटीन वेरिफिकेशन है जो समय-समय पर होता रहा है, लेकिन इस बार इसे अधिक संगठित और बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। 

बीते महीनों में भी हुई हैं ऐसी कार्रवाई - 
गौरतलब है कि इससे पहले भी जनवरी और अप्रैल 2024 में बनभूलपुरा, इन्द्रानगर, लाइन नंबर इलाकों में पुलिस ने किरायेदार सत्यापन और दस्तावेज जांच की मुहिम चलाई थी। कई मामलों में बिना सत्यापन रह रहे किरायेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। पुलिस का मानना है कि इन इलाकों में बाहरी राज्यों से आकर रह रहे लोगों की पहचान करना ज़रूरी है ताकि कोई अपराधी या वांछित व्यक्ति न छिपा हो।

स्थानीय प्रतिक्रिया - 
हालांकि पुलिस का कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने इसे 'टारगेटेड' कार्रवाई बताया है। कुछ स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को लेकर हल्का तनाव भी देखने को मिला। सामाजिक संगठनों ने अपील की है कि प्रशासन पारदर्शिता बनाए रखे और सभी के साथ समान व्यवहार करे।

नज़रें आगे की कार्रवाई पर - 
फिलहाल यह अभियान जारी है और प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में सत्यापन अभियान और तेज किया जाएगा, खासकर आगामी त्योहारों और पंचायत चुनावों को देखते हुए।


, , ,

WhatsApp Group Join Now