Pantnagar Airport - हड़कंप, पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन अलर्ट, निदेशक ने करी फोर्स की मांग 

 | 

Bomb Threat Uttarakhand Pantnagar Airport - बीते दिनों दिल्ली व उत्तर प्रदेश में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब उत्तराखंड में पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एयरपोर्ट पर चेकिंग की जा रही है और वाहन पार्किंग के बजाय परिसर से बाहर खड़े किए गए हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी सक्रिय हो गए हैं। सवारियों की प्रवेश करने से पहले उनकी चेकिंग की जा रही है।  एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है और सुरक्षा कर्मियों को चौकन्ना कर दिया गया है।


पंतनगर सिडकुल में करीब 350 से अधिक कंपनियां हैं। एयरपोर्ट के पास करीब 100 मीटर पर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि है। जहां पर देश विदेश के विज्ञानी सेमिनार या कक्षाएं लेने आते हैं। इसी एयरपोर्ट से पर्यटक नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथाैरागढ़ जाते हैं।


मेल से मिली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी - 
यहीं नहीं, पंतनगर एयरपोर्ट यूएस नगर में है और चंपावत से नेपाल सीमा लगी है। सामरिक दृष्टिकोण से यह एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है। एयरलाइंस दिल्ली कार्यालय से पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक को सोमवार को सूचना मिली कि पंतनगर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मेल से मिली है। इसलिए सतर्क रहने को कहा गया है। इस पर पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है।

 

पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया की एयरलाइंस कार्यालय को पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसकी सूचना उन्हें एयरलाइंस कार्यालय से मिली है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों को चौकन्ना रहने को कहा गया है। सवारियों को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। जिला प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने के लिए फोर्स की मांग की गई है।

WhatsApp Group Join Now