हल्द्वानी - ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में SM पाल ग्रुप की धाक, अब स्कोडा की फ्रेंचाइजी भी अपने नाम कर मचाया तहलका
हल्द्वानी - शहर में SM पाल ग्रुप ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी धाक बरक़रार रखी है, एक के बाद एक लक्सरी गाड़ियों के शोरूम की फ्रेंचाइजी अपने नाम कर हल्द्वानी शहर सहित कुमाऊं में तहलका मचा दिया है। साल 2009 में SM पाल ग्रुप ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपने कदम रखे, लगभग इन 15 सालों में अपने ग्राहकों का विश्वास जीत कर एक बार SM पाल ग्रुप ने साबित कर दिया कि रियल स्टेट, खनन, फ्रॉजन फ़ूड के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी ग्राहकों को सर्विस के माध्यम से संतुष्ट करना उनकी जिम्मेदारी है। SM पाल ग्रुप के हल्द्वानी शहर के साथ - साथ भी कुमाऊं के कई अन्य शहरों उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा सहित और जगहों पर भी शोरूम उपलब्ध हैं।
रामपुर रोड़ स्थित स्कोडा के एमड़ी प्रतीक पाल ने बताया की उन्होंने हल्द्वानी शहर के लोगों को एक्सप्रेंस द लक्सरी फील करवाने के लिए हमेशा अपनी बेहतर सेवाएं देने की कोशिश की हैं। वह अपने पिता पाल फोर्ड के एमडी सुरेश पाल से रोजाना आम जनमानस को अच्छा फील कराना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने ने बताया की साल 2009 में उन्होंने पहली बार हल्द्वानी में पाल फोर्ड (Pal Ford Haldwani) की स्थापना की थी जिसके बाद उन्हें ग्राहकों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला, इसी कारण साल 2012 में SM पाल ग्रुप ने दूसरी फ्रैंचायजी पाल निसान (Pal Nissan Haldwani) को भी हल्द्वानी में उतार दिया था और ग्रुप का यह कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला गया.
अब इस साल एक और स्कोडा (Škoda Haldwani) का स्वामित्व लेकर SM पाल ग्रुप ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में धूम मचा दी है। पाल फोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश पाल ने बताया की उनके शोरूम्स में आज हर रेंज की गाड़ियां उपलब्ध है, शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख से लेकर अधिकतम 35 लाख तक की गाड़ियां उनके यहां मौजूद हैं। दिवाली को देखते हुए इस बार ग्राहकों के लिए सेल भी ओपन कर दी है।