ओखलकांडा - वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हरीश पनेरू के नेतृत्व में घेरा खनस्यूं थाना 

 | 

ओखलकांडा (नैनीताल), 18 जून 2025 - चार जून को ओखलकांडा निवासी 25 वर्षीय वाहन चालक जितेन बोरा की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में खनस्यूं थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारी सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे और करीब तीन घंटे तक जमकर विरोध किया। बताया जा रहा है कि जितेन टैक्सी चालक था। सूत्रों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। 

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने इस मामले में आरोप लगाया कि घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद न तो पुलिस ने किसी संदिग्ध से गंभीर पूछताछ की और न ही परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं मंडल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है।

प्रदर्शन के दौरान थानाध्यक्ष खनस्यूं एसओ विजयपाल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता करते हुए दो दिन के भीतर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की मां ने खुलासा न होने तक अन्न का त्याग कर दिया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी उठे सवाल - 
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर त्रुटियां पाई गई हैं, जिससे मृतक की पहचान को लेकर संदेह और गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विसंगतियों ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि यह शव वास्तव में जितेन बोरा का ही है। 
घेराव में नारायण सिंह, खीम सिंह बिष्ट, प्रकाश नैनवाल, करन बोरा, टीकम खानवल, भारत खानवल, पान सिंह शेरकर, जीवन बोरा, दिनेश बोरा, गजेंद्र बोरा, दीपक दुर्गापाल, प्रकाश मटियाली, केसर आर्य, कमल बोरा, रोहित थूवाल, मोहन पलाड़िया, कमल पोखरिया और सतीश सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।


" ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन दिया गया है, टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही है, साथ ही परिवार से पूछतांछ कर जानकारी जुटाई जा रही है, जैसे ही जांच पूरी हो जाएगी तो जल्दी खुलासा कर दिया जायेगा - विजयपाल सिंह, थानाध्यक्ष खनस्यूं।  

WhatsApp Group Join Now