हल्द्वानी - लालकुआं–इज्जतनगर मंडल में नई समय-सारणी लागू, 1 जनवरी से कई ट्रेनों के आगमन–प्रस्थान समय में बदलाव
लालकुआं - इज्जतनगर मंडल में एक जनवरी से नई रेल समय-सारणी लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत लालकुआं सहित विभिन्न स्टेशनों से संचालित कई ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से नई समय-सारणी के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की अपील की है।
नई समय-सारणी के अनुसार 12039 काठगोदाम–नई दिल्ली एक्सप्रेस अब काठगोदाम से निर्धारित समय 15:10 बजे के स्थान पर 15:15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 12207 काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा 12210 काठगोदाम–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस काठगोदाम से अब 18:15 बजे रवाना होंगी, जबकि पूर्व में इनका समय 18:10 बजे था।
वहीं 15056 रामनगर–आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रामनगर से अब 19:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो पहले 19:55 बजे चलती थी। 15061 कासगंज–लालकुआं एक्सप्रेस कासगंज से 17:20 बजे, 15062 लालकुआं–कासगंज एक्सप्रेस लालकुआं से 19:45 बजे तथा 15063 रामनगर–चंडीगढ़ एक्सप्रेस रामनगर से परिवर्तित समय 05:50 बजे रवाना होगी।
सवारी गाड़ियों के समय में भी बदलाव किया गया है। लालकुआं–मुरादाबाद सवारी गाड़ी अब सुबह 08:25 बजे तथा दूसरी सवारी गाड़ी 16:50 बजे लालकुआं से प्रस्थान करेगी। लालकुआं–कासगंज सवारी गाड़ी अब 10:45 बजे और बरेली सिटी–लालकुआं सवारी गाड़ी बरेली सिटी से परिवर्तित समय 14:00 बजे रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन के समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
