नैनीताल - आप लोगों की आत्मा मर चुकी है, लेकिन मेरी नहीं, तुम तमाशा देख रहे हो, जानिए क्यों भड़क गए SSP प्रहलाद मीणा

 | 

नैनीताल - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक देवभूमि को ड्रग्स फ्री करने वाले लक्ष्य पर नैनीताल एसएसपी के अब सख्त तेवर देखने को मिल रहे हैं, एसएसपी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों पर मीटिंग में जमकर बरसे। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से कहा आप लोगों की आत्मा मर चुकी है, लेकिन मेरी नहीं, कम से कम नशे के मामले में तो बिल्कुल भी नहीं... नशे के सौदागर दूसरों का घर खराब कर रहे हैं। वह किसी परिवार की नस्ल खराब कर पैसा कमा रहे हैं, और तुम सब लोग तमाशा देख रहे हो।



गौरतलब है की पिछले दिनों नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक की जिसमें समाज में बढ़ते नशे को लेकर एसएसपी काफी खफा हुए और जमकर भड़के। कप्तान ने कहा कि नशे के मामले में लगाम लगाई जाए। हमारे समाज का युवा सोच रहा है कि बड़े होकर हम अपना, परिवार समेत देश का नाम रोशन करेंगे, लेकिन नशे के सौदागर इन्हीं युवाओं को टारगेट कर नशा परोसकर कारोबार कर रहे हैं। नशे की गिरफ्त में आ चुके बच्चों के परिजन परेशान है।

 

मोबाइल में लगे रहने से नहीं होगी ड्यूटी - 
कप्तान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जिले की पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले। पीड़ित परिवार को बताएं कि हम उनके साथ हैं। कप्तान ने पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ तत्परता से जुड़ जाएं और साबित करें कि हम नशे को जड़ समेत नष्ट करने में सक्षम हैं। नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई में यदि कोई दिक्कत है तो अधिकारी उनसे सीधे संपर्क करें। एसएसपी ने कहा ड्यूटी करने से ड्यूटी होगी ना की मोबाइल में लगे रहने से, एसएसपी ने मातहतों से आह्वान किया कि अभी से इस अभियान में जुट जाएं और सकारात्मक परिणाम के साथ नजीर पेश करें। अब यह वीडियो एसएसपी का जमकर वायरल हो रहा है।  

WhatsApp Group Join Now
News Hub