नैनीताल - कल जिले में रहेगी छुट्टी, आदेश हुआ जारी, साथ ही दो और छुट्टियां भी इस दिन मिलेंगी
| Sep 10, 2024, 16:18 IST
नैनीताल - मैनुअल ऑफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-247 में दिये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये कलैण्डर वर्ष 2024 हेतु जनपद नैनीताल के समस्त कार्यालय / संस्थानो में (बैंक/कोषागार / उपकोषागर को छोड़कर) एतद्वारा निम्न 03 (तीन) स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है.

प्रभारी अधिकारी बी०एस० देवड़ी ने बताया कि कल बुधवार 11 सितंबर को नंदा अष्टमी के पर्व पर स्थानीय अवकाश रहेगा। साथ ही 24 और 25 सितंबर को अष्टमी और नवमी श्राद्ध का स्थानीय अवकाश है।
WhatsApp
Group
Join Now
