नैनीताल - छात्रों ने काली पट्टी बांधकर दीक्षांत समारोह में पहुंचे मंत्री का किया विरोध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल - नैनीताल के डीएसबी कॉलेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का विरोध छात्रों ने काली पट्टी बांधकर किया। छात्र संघ चुनाव न कराने के विरोध में छात्रों ने पहले ही शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी। सोमवार को जैसे ही मंत्री दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे, छात्रों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और रावत के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दर्जन भर छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पुलिस वैन में थाने ले जाया गया। छात्र नेताओं का कहना है कि उनका विरोध सिर्फ इस बार का नहीं है, बल्कि वे आगे भी मंत्री धन सिंह रावत का विरोध जारी रखेंगे। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की बड़ी तैनाती थी, जिससे छात्रों को गिरफ्तार कर शांत किया गया। यह विरोध छात्र संघ चुनावों की स्थगन या न कराए जाने की वजह से बढ़ा था, जिसे लेकर छात्र काफी नाराज थे।