हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस ने दो किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर किया गिरफ्तार, इस जिले से लेकर आता था युवक 
 

 | 

हल्द्वानी -  नैनीताल पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत लालकुआं क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शास्त्री नगर, बिंदुखत्ता में स्थित एक टेंट हाउस में छापेमारी कर 2.339 किलोग्राम चरस, ₹84,550 नकदी, और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए। इस अभियान में मनोज सिंह बिष्ट (29) नामक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह चरस बागेश्वर के लक्की नाम के व्यक्ति से प्राप्त करता था।


SSP नैनीताल ने इस प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 का इनाम देने की घोषणा की है। यह कार्रवाई नैनीताल पुलिस की प्रतिबद्धता और सतर्कता का परिचायक है, जो समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

WhatsApp Group Join Now