नैनीताल - चोरी का नया तरीका, बुर्का के अंदर छुपाकर महिलाओं ने दुकान से सामान चोरा, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 

नैनीताल - रामनगर पुलिस ने एक चोरी का अनोखा मामला पकड़ा है। आपको बता दें कि यह चोर भी नई तकनीक के साथ चोरी करने आए थे। दरअसल अब बुरका पहनकर भी चोरी करने के लिए दुकानों में आ रहे हैं। दो शातिर महिला चोरों को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बीते दो फ़रवरी को वादी प्रतीक मित्तल पुत्र अमोद कुमार मित्तल निवासी 3/13 कसेरा लाईन, तहसील रामनगर, जिला नैनीताल द्वारा अपनी दुकान/गोदाम मौहल्ला पैठपड़ाव, रामनगर, जिला नैनीताल मे बुर्का पहनकर आयी महिलाओं द्वारा ग्राहक बनकर दुकान से 15 किलो पीतल की परात के कट्टे को बुर्के के अन्दर छिपाकर अपने साथी मोटर साईकिल सं0 UP21CL- 3010 के चालक के साथ चोरी कर ले जाना तथा फिर आरोपियों को पुनः बाजार में देखे जाने पर शिकायत थाने पर दी। जिसके आधार पर मुकदमा 121/24 धारा-379  बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उक्त प्रकरण के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मामले के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर को दिये गये निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरूण सैनी नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरों एवं अन्य आस-पास पूछताछ पर 02 महिला सहित कुल- 03 लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तारी-

1- जराफत पुत्र लियाकत नि0 काले प्याजो थाना गलसईद जिला मुरादाबाद उ0प्र0

2. आशमा पत्नी जरायफत नि0 उपरोक्त उम्र 50 वर्ष

3. रोशन पत्नी नासिर नि0 उपरोक्त उम्र 55 वर्ष

बरामदगी- 08 पीतल की परात, 13 स्टील की परात व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UP 21CL 3010

WhatsApp Group Join Now