नैनीताल - सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, युवक पर केस दर्ज
 

 | 

नैनीताल - सोशल मीडिया पर दोस्ती की आड़ में एक युवती से धोखा और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। नैनीताल निवासी युवती ने दिल्ली के युवक पर दोस्ती के बहाने विश्वास में लेकर शारीरिक शोषण करने और आपत्तिजनक वीडियो व फोटो वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की तहरीर पर दिल्ली निवासी युवक श्याम के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट और ब्लैकमेलिंग समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म - 
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी आरोपी युवक से पहचान हुई थी। पहले दोस्ती और फिर लगातार बातचीत के बाद आरोपी युवक नैनीताल आया और एक होटल में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया, जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद आरोपी ने उसे दिल्ली बुलाया और फिर से बहला-फुसलाकर उसका यौन शोषण किया।

फर्जी आईडी बनाकर की बदनाम करने की कोशिश - 
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उसकी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट कर दिए, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची।

जांच में जुटी पुलिस - 
एसपी अपराध जगदीश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में जांच की जा रही है। डिजिटल सबूतों की भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर दिल्ली पुलिस से समन्वय कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now