नैनीताल - ऑफ सीजन में भी पर्यटकों को लुभाने की तैयारी, नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर तक इस उत्सव का आयोजन 

 | 
नैनीताल - ऑफ सीजन में भी पर्यटकों को लुभाने की तैयारी, नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर तक इस उत्सव का आयोजन 

नैनीताल - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फरवरी माह तक की कार्ययोजना तैयार कर ली है, ताकि ऑफ सीजन में भी नैनीताल जिले में पर्यटकों की आमद बनी रहे।इस संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि 22 से 26 दिसंबर तक नैनीताल में विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। कार्निवल के पहले दिन 22 दिसंबर को नैनीताल से कैंची धाम तक ट्रैकिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक मल्लीताल मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें फिल्मी सितारों के साथ-साथ उत्तराखंड के स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं 26 दिसंबर को आयोजित फूड फेस्टिवल में कुमाऊंनी व्यंजनों की विशेष झलक देखने को मिलेगी।

एडीएम राय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया गया है। साथ ही होम स्टे के माध्यम से ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ और महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों को पर्यटकों तक पहुंचाने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में एसडीएम नवाजिश खालिक और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now