नैनीताल - यहां गहरी खाई में गिरी कार, बरेली से घूमने आ रहे चार लोग, एक की दर्दनाक मौत, तीन घायल 

 | 

नैनीताल - 12 जनवरी 2025 को डायल 112 की सूचना पर चौकी ज्योलीकोट को सुबह रविवार 12:20 बजे एक दुर्घटना की जानकारी मिली। नैना गांव के पास एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी और कॉल करने वाले ने अपने स्थान का सही विवरण देने में असमर्थता व्यक्त की। सूचना मिलने पर, त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना तल्लीताल और चौकी ज्योलीकोट की पुलिस मौके पर पहुँची।


गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो घायलों को तुरंत रेस्क्यू करके 108 एम्बुलेंस की मदद से बी.डी. पाण्डेय अस्पताल मल्लीताल भेजा गया। बाकी दो घायलों को फायर सर्विस और एसडीआरएफ की सहायता से 200 मीटर गहरी खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया और फिर उन्हें भी अस्पताल पहुँचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग तीन घंटे चला। गाड़ी संख्या UP25 DD 4750 (वैगन आर) थी। सभी घायल बरेली से नैनीताल घूमने के लिए आए थे। घायलों को अस्पताल में उपचार दिया गया, लेकिन मौजूम खान को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 


घायलों की पहचान इस प्रकार है - 
युवराज पुत्र कपिल, 17 वर्ष (बरेली)
पारस रस्तोगी पुत्र कैप्टन रस्तोगी, 18 वर्ष (बड़ी भौनपुर)
आलोक सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश, 42 वर्ष (ड्राइवर, बरेली)
मौजूम पुत्र नमालूम, 26 वर्ष (बड़ी भौनपुर, मृत्यु)

WhatsApp Group Join Now