Nainital Crime - यहां फायरिंग की घटना का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को तमंचे समेत किया गिरफ्तार
रामनगर, नैनीताल - पंजाबी कॉलोनी के पास हुई फायरिंग की घटना का खुलासा रामनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को एक तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना 17 अक्टूबर 2025 की है, जब वादी गोविन्द सिंह नेगी पुत्र प्रताप सिंह नेगी, निवासी पूछड़ी, थाना रामनगर, ने पुलिस को तहरीर दी कि वसीम नामक व्यक्ति ने देशी शराब की कैंटीन के पास उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में FIR संख्या 376/2025, धारा 352/351(2)/351(3)/109 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त वसीम पुत्र समीम अहमद, निवासी ब्लॉक रोड, खताड़ी, रामनगर, उम्र 42 वर्ष, को रेलवे के खाली मैदान से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक 12 बोर का तमंचा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी बढ़ाई गई है।
