हल्द्वानी - आनंदा एकेडमी में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया मदर्स डे, यादगार रहा मातृ दिवस
हल्द्वानी - शनिवार 20 मई को डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी (The Ananda Academy School Haldwani) में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मातृ दिवस (मदर्स डे) मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, निर्देशिका दीक्षा बिष्ट, प्रधानाचार्या माया बिष्ट और कृष्ण मोहन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन से किया। तत्पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम में आभा गरखाल, (उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय- फाइनेंस कंट्रोलर), कनक चंद (अध्यक्ष -आनंद आश्रम), हेमा शर्मा बिजनेस वूमेन मुख्य अतिथि के रुप मौजूद रहीं।

इस मातृ दिवस को यादगार बनाने के लिए मां के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें 'सेल्फी विद मॉम', मॉम एंड चाइल्ड डांस, मां को समर्पित सामूहिक नृत्य तथा अन्य कई प्रतियोगिताएं करवाई गई। जीतने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार भी दिए गए। जिसमे सानवी जयसवाल व शिवाय जयसवाल की माता मेघा जयसवाल 'सेल्फी विद मॉम' कॉन्टेस्ट की विजेता घोषित की गई। दूसरे स्थान पर निहारिका सनवाल की माता प्रभा सनवाल व राशि बोरा की माता कामना बोरा क्रमशः द्वितीय एवम् तृतीय स्थान पर रही। कुछ अन्य प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें 'लॉन्गेस्ट हेयर' प्रतियोगिता की विजेता प्रियांशी आर्या की माता नीमा आर्या व 'टॉलेस्ट मदर' प्रतियोगिता की विजेता वैष्णवी पंत की माता भावना पंत व सबसे बड़े झुमके वाली महिला सानवी जयसवाल की माता मेघा जयसवाल रही।

'डांस विद मदर' प्रतियोगिता में जय और परणिति की माता चांदनी जोशी व संगीता चौधरी प्रथम, वैष्णवी पंत की माता भावना पंत द्वितीय व विराज कर्नाटक की माता खुशबू कर्नाटक तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का समापन केक कटिंग से किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, बच्चे और समस्त विद्यालय परिवार शामिल रहा। हर्ष और उल्लास के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
