नैनीताल - हल्द्वानी, धारी, खनस्यूं, रामनगर और लालकुआं के कई पटवारियों और कानूनगो के ताबड़तोड़ तबादले, देखिये लिस्ट 
 

 | 

नैनीताल - उत्तराखंड सरकार की चल रही तबादला प्रक्रिया के अंतर्गत नैनीताल जिले में तैनात राजस्व विभाग के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिलाधिकारी वंदना ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी व लेखपाल) और रजिस्ट्रार कानूनगो को जल्द ही अपने नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। इस फेरबदल में कई अधिकारियों को सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम क्षेत्रों में भेजा गया है।

🔷 राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के तबादले:

क्रम नाम गृह तहसील वर्तमान तैनाती स्थानांतरण टिप्पणी
1 प्रेम प्रकाश गोस्वामी कालाढूंगी नैनीताल श्रीकैचीधाम
2 यशपाल सिंह बिष्ट रामनगर नैनीताल बेतालघाट
3 विजय सिंह रानीखेत श्रीकैचीधाम खनस्यूँ
4 हेमन्त कुमार वर्मा श्रीकैचीधाम खनस्यूँ नैनीताल
5 ऊषा चौनाल लालकुआं बेतालघाट नैनीताल धारा 13,14,17(1) के तहत अनुरोध पर

 

🔷 राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के तबादले:

क्रम नाम गृह तहसील वर्तमान तैनाती स्थानांतरण टिप्पणी
1 आरिफ हुसैन रामनगर रामनगर लालकुआं
2 रंजना नैनीताल रामनगर लालकुआं
3 लक्ष्मीनारायण यादव हल्द्वानी लालकुआं रामनगर

 

🔷 रजिस्ट्रार कानूनगो के तबादले:

क्रम नाम गृह तहसील वर्तमान तैनाती स्थानांतरण टिप्पणी
1 मोहित बोरा नैनीताल लालकुआं रामगढ़ सुगम से दुर्गम स्थानांतरण
2 कैलाशचन्द्र श्रीकैचीधाम खनस्यूँ नैनीताल दुर्गम से सुगम स्थानांतरण
3 हेमचन्द्र पलडिया खनस्यूँ धारी हल्द्वानी दुर्गम से सुगम स्थानांतरण
4 भूपेशचन्द्र नैनीताल सम्बद्ध बेतालघाट खनस्यूँ गृह तहसील एवं विभागीय कारण
5 पंकज कुड़ाई हल्द्वानी नैनीताल लालकुआँ धारा 17(1)(ख) के अंतर्गत
6 नईम अहमद हल्द्वानी हल्द्वानी धारी गृह तहसील होने के कारण
7 देशदीपक वर्मा गरूड़ नैनीताल

प्रशासन का कहना है कि ये तबादले सेवा हित और प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे समय से नई तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें, ताकि राजस्व कार्यों में कोई व्यवधान न हो।

WhatsApp Group Join Now
News Hub