उत्तराखंड - देहरादून और नैनीताल में जमकर छलके जाम, प्रदेश में नए साल पर बिकी इतने करोड़ की शराब 

 | 

उत्तराखंड -  नए साल का जश्न मनाने के लिए प्रदेशवासियों ने शराब की बिक्री में ऐतिहासिक वृद्धि की है। अंतिम दिन में 14 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की खपत हुई, जो कि आम दिनों की तुलना में लगभग दो गुना है। इस दौरान देहरादून और नैनीताल ने सबसे अधिक राजस्व दिया, जो कुल का आधा से अधिक है। 


एक दिन के लिए 600 बार लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें से अधिकांश देहरादून में थे। नए साल के अवसर पर शासन के निर्देश पर रेस्टोरेंट्स को पूरी रात खोले रखने की अनुमति दी गई थी, और बार खुलने का समय भी सामान्य से तीन घंटे बढ़ा दिया गया था, जिससे रात को दो बजे तक बार खुल सके। इस दिन की शराब बिक्री से आबकारी विभाग को 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसमें अंग्रेजी शराब की सबसे अधिक भागीदारी रही। इसके तहत 37,161 अंग्रेजी शराब की पेटियां, 9,436 बियर की पेटियां और 11,206 देसी शराब की पेटियां बेची गईं। 


आबकारी सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि इस वर्ष प्रवर्तन कार्यवाही सख्त होने के कारण वन डे बार लाइसेंस की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी हो गई है। इसके चलते राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है, और विभाग इस वित्तीय वर्ष के लिए 4400 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित कर चुका है।

WhatsApp Group Join Now