हल्द्वानी - नैनीताल -ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ठोकी दावेदारी, जानिए क्या बोले
हल्द्वानी - आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में दावेदार भी खुलकर सामने आने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि ये निर्णय वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर किया है। आर्य ने कहा कि आलाकमान ने मौका दिया तो वह 2024 का चुनाव जरूर लड़ेंगे।
हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने हमेशा से पार्टी के हर फैसले का सम्मान किया है। पार्टी के हर छोटे और बड़े नेता को साथ लेकर चलने का काम किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि वह नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि वह संसदीय क्षेत्र की कई सीटों से चुनाव लड़ चुके हैं। अभी बाजपुर से विधायक हैं। पार्टी नेताओं के अनुरोध पर उन्होंने ये निर्णय लिया है। कहा कि उन्हें क्षेत्र की हर भौगोलिक और राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में अच्छे से पता है, यदि पार्टी आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया तो वह पूरी मजबूती से नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे।