लालकुआं - ढाई माह पूर्व हुआ था विवाह, फंदे पर झूलते मिली थी नवविवाहिता, पति, सास और ननद पर मुकदमा दर्ज 

 | 
लालकुआं - ढाई माह पूर्व हुआ था विवाह, फंदे पर झूलते मिली थी नवविवाहिता, पति, सास और ननद पर मुकदमा दर्ज  Crime news

लालकुआं - 15 जनवरी शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलते मिली नव विवाहिता की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मृतका के पति, सास एवं ननद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।मामला नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट बंगाली कॉलोनी का है। लालकुआं कोतवाली बृजमोहन राणा ने बताया मृतिका के भाई आयुष मजूमदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है की लालकुआं वीआईपी गेट बंगाली कॉलोनी में निवास करने वाले नृपेंद्र विश्वास की पत्नी रिया विश्वास जिसकी ढाई माह पूर्व शादी हुई थी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटकी लाश मिली थी, इसके बाद मृतका के मायके वालों ने ससुरालयों पर हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया तथा मृतका के काली नगर दिनेशपुर निवासी भाई द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने दहेज हत्या के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए मृतका के पति नृपेंद्र विश्वास सास लेबू विश्वास और ननद पूजा विश्वास को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।

गौरतलब है की ढाई माह पूर्व नृपेंद्र और रिया ने भाग कर शादी कर ली थी। विवाह के समय रिया नाबालिक थी विवाह को हुए मात्र ढाई माह बीते थे कि दो दिन पूर्व नव विवाहिता की घर में ही फांसी के फंदे में लटकी लाश मिल गई। मृतका के मायके वालों ने ससुरालयों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। इसका कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है।

WhatsApp Group Join Now