Kumaon News - लैंड माफिया और थूक जिहाद पर जमकर बरसे CM धामी, बोले जिहाद ख़त्म कर लेंगे दम समाज से की यह अपील 

 | 

Kumaon News - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज किच्छा पहुंचे। यहां उन्होंने पहले खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों का किया निरीक्षण। इसके बाद वह नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में थूक जिहाद नहीं चलेगा। ऐसे लोगों के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है। ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लैंड माफिया पर भी कड़ी कार्यवाई कर रहे हैं.  वहीं, उन्होंने यूसीसी पर कहा कि यह हम पक्षपात नहीं समानता के लिए लागू करने जा रहे हैं।

 

सीएम ने पंतनगर में डा. आंबेडकर पार्क में आंबेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने, अटरिया रोड का बचा निर्माण पूरा करने, बड़िया में आपदा में बहे पुल का निर्माण करने और दरऊ पर पार्क और तालाब का सुंदरीकरण की घोषणा की.  उन्होंने कहा कि उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70 फीसदी रोजगार दिलाने की दिशा में काम करेंगे। पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने वाला है। किच्छा में एम्स 2025 में शुरू होने जा रहा है. 

WhatsApp Group Join Now