हल्द्वानी - आज 12 दिसंबर को बदले हुए मार्ग से चलेगी जैसलमेर–काठगोदाम एक्सप्रेस, कई स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव

 | 
हल्द्वानी - आज 12 दिसंबर को बदले हुए मार्ग से चलेगी जैसलमेर–काठगोदाम एक्सप्रेस, कई स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव

हल्द्वानी - काठगोदाम से जैसलमेर के बीच चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर–काठगोदाम–जैसलमेर एक्सप्रेस को 12 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अजमेर–मदार खंड में समपार संख्या-44 पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण कार्य के कारण ट्रेन का मार्ग बदला गया है।

नया मार्ग इस प्रकार रहेगा - 
12 दिसंबर को जैसलमेर से चलने वाली ट्रेन अब अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर–मारवाड़–अजमेर–फुलेरा के स्थान पर बदले हुए मार्ग जोधपुर–मेड़ता रोड फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी के रास्ते चलेगी।

इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव (नया मार्ग)
मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, अटेली
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन (पूर्व निर्धारित ठहराव)
भगत की कोठी, लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर जंक्शन, खैरथाल
और बवल
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन के रूट और ठहराव की जानकारी अवश्य चेक कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

WhatsApp Group Join Now