नैनीताल - जिले में शानदार रहा IPS पंकज भट्ट का कार्यकाल, PM मोदी की सफल रैली, इन बड़ी घटनाओं से उठाया पर्दा

 | 

IPS Pankaj Bhatt Story - आप और हम समय समय में देखते हैं, कई अधिकारी आते हैं और अपनी सेवा देकर चले जाते हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो अपनी कार्यशैली से जनता के बीच अलग छाप छोड़कर चले जाते हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं नैनीताल जिले के एसएसपी रहे आईपीएस अधिकारी पंकज भट्ट (IPS Pankaj Bhatt Uttarakhand) के बारे में।


2014 बैच के आइपीएस व 2005 बैच के पीपीएस पंकज भट्ट को 17 दिसंबर साल 2021 को नैनीताल जिले की कमान मिली. बतौर नैनीताल जिले के एसएसपी रहे आईपीएस भट्ट (Tenure of SSP Nainital Pankaj Bhatt) का कार्यकाल जिले में 1 साल 8 महीने 27 दिन का रहा, वाकई अपने कार्यकाल में आईपीएस भट्ट ने बेहतरीन पुलिसिंग कर कई बड़ी घटनाओं से पर्दा उठाया, नशे के तस्करों को उनके अंजाम तक पहुंचाया खास तौर पर कहे तो उनका कार्यकाल जिले में पूरी तरह निर्विवाद रहा। 

पीएम मोदी की सफल रैली -
दिसंबर माह में अल्मोड़ा जिले से नैनीताल जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी पंकज भट्ट के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी की वह कैसे पीएम मोदी की रैली का सफल आयोजन करवाएं, दरअसल 30 दिसंबर को एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पीएम मोदी की रैली होनी थी, लेकिन उन्होंने मात्र दस दिनों में ही अपने पुलिसिंग से पुलिस अधिकारियों को ऐसे निर्देशित किया की एक बेहतर लीडर होने का परिचय दे दिया, और पीएम मोदी की रैली का सफल आयोजन कराने में वह पास हो गए, जिससे वह शासन की नजरों में भी ध्रुव का तारा बन गए।


नशे तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही - 
17 दिसंबर साल 2021 को पंकज भट्ट को नैनीताल जिले की कमान मिली थी, इसके बाद उन्होंने जिले में सैकड़ों नशे के सौदागरों को हवालात पहुंचाया था, उनके कार्यकाल में लगभग 8 करोड़ की अवैध स्मैक बरामद की गई भारी मात्रा में अवैध चरस, शराब और गांजा बरामद हुई।


करोड़ों के चोरी मोबाइल ढूंढकर लौटाई मुस्कान -
जिले में कई लोग अपने बेशकीमती मोबाइल को खो चुके थे, जहाँ उन्होंने समय - समय पर मोबाइल सेल की मॉनिटरिंग कर करीब 2 करोड़ 93 लाख रुपए के 1823 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई।

G- 20 का सफल आयोजन -
अपने ही कार्यकाल के दौरान मार्च महीने में रामनगर में आयोजित अंतराष्ट्रीय स्तर के  G–20 समिट में विदेशी महानुभावों के सुरक्षित प्रवास तथा विभिन्न कार्यक्रमों का सकुशल समापन कराया गया था।


बच्चों को भिक्षावृत्ति से दिलाया छुटकारा -
नैनीताल जिले में अपने कार्यकाल के दौरान आईपीएस भट्ट ने ऑपरेशन मुक्ति के दौरान करीब 150 बच्चों को भिक्षावृत्ति से निकालकर अच्छी शिक्षा देने हेतु स्कूलों में दाखिला करवाया था ।

चंदन और नंदी हत्याकांड पर मैनुअली किया काम - 
मई 2022 में नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में गौनियारों में चंदन हत्याकांड (Chandan Hatyakand Okhalkanda) हुआ, इस हत्याकांड पर शांत वादियों में रह रहे ग्रामीण दहशत में थे, इस घटना में मैनुअली काम कर चंदन की पत्नि और उसके साले को सलाखों तक पहुंचाया।
वहीं मई माह में हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र में नंदी हत्याकांड केस को भी मैनुअली खोला, जहाँ एक श्रमिक को मुख़बिर के माध्यम से गिरफ्तार किया


बहुचर्चित अंकित चौहान मर्डर से उठाया था पर्दा - 
14 जुलाई 2023 को देश भर में बहुचर्चित अंकित मर्डर (Ankit Chauhan Murder Case) केस की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था, यह केस कुछ अलग था सांप से कटवाकर अंकित की हत्या करवाई थी, लेकिन आईपीएस पंकज भट्ट की स्मार्ट पुलिसिंग के आगे अपराधी बच नहीं सके, सबसे पहले सपेरा को गिरफ्तार किया, उसके बाद माही और उसके बॉयफ्रेंड् और फिर पश्चिम बंगाल से नौकर और नौकरानी को भी नैनीताल पुलिस दबोच लायी।  

 

कैंची धाम मेले का सफल आयोजन - 
देश भर में बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में हर साल 15 जून को विशाल मेला आयोजित होता है, लेकिन साल 2023 का मेला पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था, लिहाजा साल 2022 के अंत में क्रिकेटर विराट कोहली के इस मंदिर में पहुंचने से एकाएक भक्तों को बढ़ोतरी हो गई, देश भर से बाबा के लाखों भक्त कैंची पहुंचे थे, हल्द्वानी से कैंची तक सड़कों पर गाड़ियों का काफिला ही काफिला नजर आता है, लेकिन इस बार जाम की स्तिथि नहीं बनी थी, देश भर से पहुंचे भक्त नैनीताल पुलिस के ट्रैफिक मैनेजमेंट की सराहना करते दिखे, आईपीएस भट्ट के कार्यकाल में इतना बड़ा मेला बड़ी ही शालीनता से सम्पन हो गया खुद एसएसपी पूरे दिन मंदिर के गेट में खड़े होकर एक पुलिस कांस्टेबल की तरह अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। 


नैनीताल पुलिस द्वारा गुरुवार को पूर्व एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ( IPS Pankaj Bhatt SSP Nainital) को हल्द्वानी में भावभीनी विदाई की गई। बुधवार रात एसएसपी पंकज भट्ट को उत्तराखंड गृह विभाग द्वारा एसएसपी नैनीताल के पद से कार्यमुक्त करते हुए 46 बटालियन पीएसी रुद्रपुर के सेनानायक की नई जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा अपने कार्यकाल में नैनीताल पुलिस को अनेकों उपलब्धि हासिल करने में अहम भूमिका निभाई अपने अथक प्रयासों से हल्द्वानी में एक सीसीटीवी से लैस कमांड एवम् कंट्रोल रूम का स्थापन किया गया जिसमे स्किल्ड अधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति कर हल्द्वानी शहर सहित नैनीताल शहर की भी निगरानी सुनिश्चित की गई। पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा मेंटल हेल्थ और मेडिटेशन सेमिनार भी आयोजित किए गए।और एक बेहतर लीडर के रूप में कार्य कर लगातार पुलिस कर्मचारियों के अच्छे कार्यों की सराहना कर मनोबल को बनाए रखने के साथ एक कुशल नेतृत्व दिया। 


नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा एसएसपी पंकज भट्ट को मोमेंटो भेंट कर उनके सरल और दयालु स्वभाव और कुशल नेतृत्व के लिए आभार प्रकट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई। पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मियों को उनके कार्यकाल के दौरान हासिल उपलब्धियों में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

 

Tags: Tenure of SSP Nainital Pankaj Bhatt, IPS Pankaj Bhatt Uttarakhand, IPS Pankaj Bhatt Story, ips pankaj bhatt biography, IPS Officer Pankaj Bhatt, 2014 बैच के आइपीएस व 2005 बैच के पीपीएस अधिकारी पंकज भट्ट, pankaj bhatt ips nainital ssp, ips pankaj bhatt almora ssp,  pankaj bhatt ips officer 2014 batch, uttarakhand police officer ips pankaj bhatt success story
WhatsApp Group Join Now